सेंसेक्स 146 अंक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला
एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच कोषों एवं छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146 अंक की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 22,360.44 अंक पर खुला.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 146.07 अंक ऊपर 22,360.44 अंक पर खुला. इस दौरान, रीयल्टी व बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.20 अंक उपर 6,684.95 अंक पर खुला.
ब्रोकरों ने कहा कि कोषों एवं छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार की धारणा में तेजी आई है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे ऊपर खुला
विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने के बीच बैंकों व निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूती के साथ 60.12 प्रति डॉलर पर खुला.
स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी और विदेश में डॉलर की तुलना में अन्य विदेशी मुद्राओं में तेजी के रुख से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई. कल रुपया 17 पैसे टूटकर 60.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.