पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाकर उन्हें गुड मैन कहा था और अब इनके पिता और बॉलीवुड के चर्चित लेखक सलीम खान भी मोदी के समर्थन में उतर गए हैं।सलीम खान ने निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि गुजरात दंगों के लिए मोदी का बचाव किया। सलीम खान ने कहा,’पिछले 12 साल में गुजरात में एक भी दंगे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि साल 1992 में महाराष्ट्र में हुए दंगों के लिए कोई वहां की सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराता है। लोगों को तो उस समय के मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं याद है। गुजरात दंगों के लिए बार-बार मोदी को इसलिए कसूरवार ठहराया जाता है क्योंकि वो दंगों के बाद भी बार-बार चुनाव जीते।’ हालांकि सलीम खान ने यह साफ कर दिया कि वे किसी राजनीतिक रैली में मोदी का समर्थन नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की थी। यही नहीं उन्होंने फिल्म प्रमोशन के बहाने गुजरात में मोदी के साथ लंच किया और साथ में पतंग भी उड़ाई थी। इसके बाद ये चर्चा तेज हो गई थी कि सलमान खुले आम राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।