आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी ने आज के कारोबारी सत्र में 8382.05 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है। वहीं सेंसेक्स 28027.96 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को छूने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। इसके अलावा एफएमसीजी, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 28002 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 8377.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान सन फार्मा, कोल इंडिया, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईटीसी और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2.9-1.4 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि सिप्ला, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, डीएलएफ, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।