सूखा घोषित करने की मांग को लेकर धरना
सीतामऊ। विभिन्ना मांगों को लेकर कांग्रेस ने बस स्टैंड पर धरना दिया। इसमें सुवासरा विस क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने, प्रभावित किसानों को फसल बीमा का अविलंब लाभ देने, बैंक व सहकारी संस्थाओं के ऋ ण स्थगित करने, ब्याज माफ करने एवं ट्रांसफॉर्मर को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की ज्यादतियों पर अंकुश लगाने व अनुदान योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर प्रदान करने की मांग की मांग की गई। बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार केसी ठाकुर को सौंपा गया।
गुरुवार सुबह सुबह 11 बजे से ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, कयामपुर के संयुक्त तत्वावधान में बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। इसमें सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष फकीरचंद गुर्जर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर, लोस युकां अध्यक्ष सोमिल नाहटा, पूर्व जिपं सदस्य ओमसिंह भाटी सहित कई वरिष्ठजन शामिल हुए थे। शाम चार बजे तक चले धरने के बाद विभिन्ना मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसका वाचन ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल रांका ने किया। प्रदर्शन स्थल पर ही युकां विस अध्यक्ष सुमित रावत के नेतृत्व में शाहिर शेख, राघवेंद्रसिंह तोमर, प्रमोद लालवानी, मौसीन शााह आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुतले का दहन किया। प्रदर्शन स्थल पर प्रशासन व पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास ही नहीं किया। पुलिस का एक भी जवान प्रदर्शन स्थल पर नहीं था।