सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती हुए संजय राउत, मुलाकात करने पहुंचे शरद पवार
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत सोमवार से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है। राउत मीडिया से रोजाना महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी पार्टी का रुख बताते रहते हैं। वह कल दोपहर साढ़े तीन बजे अस्पताल पहुंचे थे।
एक अधिकारी ने कहा, ‘सीने में दर्द होने के बाद राउत लीलावती अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर जलील पार्कर उनका इलाज कर रहे हैं। दो दिन पहले भी राउत नियमित जांच के लिए अस्पताल आए थे। अन्य जांच के अलावा उनका एक ईसीजी टेस्ट किया गया था। ईसीजी के आधार पर डॉक्टरों ने उन्हे सलाह दी कि वह आगे की जांच के लिए अस्पताल आएं।’
वहीं मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने लीलावती अस्पताल जाकर राउत से मुलाकात की। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। पवार ऐसे समय पर राउत से मिलने के लिए अस्पताल गए हैं जब राज्य में सियासी उठापटक जारी है। 24 नवंबर को नतीजे आने के बावजूद राज्य में अभी तक सरकार नहीं बन पाई है।
इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। एनसीपी अध्यक्ष अपने पड़पोते और विधायक रोहित पवार के साथ शिवसना नेता से मिलने के लिए पहुंचे थे। भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूले पर बात न बनने के बाद राउत कई बार पवार से मिलने गए थे।