सलामी बल्लेबाज लिंडल सिमंस (68) और अंबाती रायुडू (68) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। मुंबई के अब नौ मैचों में तीन जीत से कुल छह अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद की टीम नौ मैचों में पांचवीं हार के बाद पांचवें स्थान पर बरकरार है।

सनराइजर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच (68) और डेविड वार्नर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाए। फिंच ने 62 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। जबकि उनके हमवतन साथी खिलाड़ी वार्नर ने 31 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 55 रन ठोक डाले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई।

इसके जवाब में सी गौतम (01) के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सिमंस और रायुडू ने दूसरे विकेट के लिए कुल 14.3 ओवर में 130 रन जोड़े जो मुंबई की तरफ से पिछली 25 पारियों में पहली शतकीय साझेदारी है। सिमंस ने 50 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के उड़ाए, जबकि रायुडू ने 46 गेंद पर सात चौके और दो छक्के लगाए। इनकी पारियों की बदौलत मुंबई ने 18.4 ओवर में 160 रन बना लिए।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत एक बार फिर खराब हो गई जब लसिथ मलिंगा ने कप्तान शिखर धवन को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। धवन के खाते में 11 और टीम के खाते में उस वक्त केवल 31 रन जुड़े थे। नए बल्लेबाज लोकेश राहुल फिंच के साथ होकर टीम को स्थिरता देने की कोशिश करते इससे पहले वह रन आउट हो गए। इस बीच दूसरे छोर पर खड़े फिंच ने रन बनाना जारी रखा, जिससे दस ओवर में टीम का स्कोर 70 रन हो गया। अगले पांच ओवरों तक मुंबई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके क्रीज पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को बांधे रखा। 15 ओवर की समाप्ति तक केवल 103 रन ही बन सके। फिंच पूरी कोशिश के बाद भी बड़े शॉट लगाने में नाकाम हो रहे थे और अंतत: 19वें ओवर में मलिंगा की गेंद पर पोलार्ड द्वारा कैच आउट हो गए। दूसरी ओर वार्नर ने मलिंगा के इसी ओवर में दो छक्के उड़ाते हुए 15 रन बटोरे। पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए पोलार्ड की वार्नर और नमन ओझा ने जमकर खबर ली और 18 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। मुंबई की तरफ से मलिंगा ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। अन्य किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 24 रन दिए।

स्कोर बोर्ड: हैदराबाद बनाम मुंबई

टॉस : सनराइजर्स हैदराबाद (बल्लेबाजी)

परिणाम : मुंबई इंडियंस सात विकेट से विजयी

मैन ऑफ द मैच : अंबाती रायुडू (मुंबई इंडियंस)

———–

सनराइजर्स हैदराबाद : 157/3 (20 ओवर)

एरोन फिंच का. पोलार्ड बो. मलिंगा 68, 62, 07, 02

शिखर धवन बो. मलिंगा 11, 11, 02, 00

लोकेश राहुल रन आउट 10, 13, 01, 00

डेविड वार्नर नाबाद 55, 31, 06, 02

नमन ओझा नाबाद 07, 03, 00, 01

अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-5) 06 रन

कुल : 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन

विकेट पतन : 1-31 (धवन, 4.6), 2-70 (राहुल, 9.5), 3-133 (फिंच, 18.5)

गेंदबाजी :

एंडरसन 2-0-17-0

बुमराह 4-0-24-0

हरभजन 4-0-27-0

मलिंगा 4-0-35-2

ओझा 4-0-32-0

पोलार्ड 2-0-21-0

—————

मुंबई इंडियंस : 160/3 (18.4 ओवर)

लिंडल सिमंस बो. भुवनेश्वर 68, 50, 05, 04

सी गौतम का. धवन बो. भुवनेश्वर 01, 03, 00, 00

अंबाती रायुडू का. एंड बो. हेनरिक्स 68, 46, 07, 02

रोहित शर्मा नाबाद 14, 06, 03, 00

कीरोन पोलार्ड नाबाद 06, 07, 00, 00

अतिरिक्त : (वा-3) 03 रन

कुल : 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन

विकेट पतन : 1-2 (गौतम, 1.2), 2-132 (सिमंस, 15.5), 3-141 (रायुडू, 16.5)

गेंदबाज :

स्टेन 4-0-29-0

भुवनेश्वर 4-0-21-2

इरफान 2-0-29-0

मिश्रा 3-0-33-0

कर्ण 2.4-0-25-0

हेनरिक्स 3-0-23-1