सिंहस्थ में लक्ष्मीनगर से विक्रमनगर तक स्पेशल ट्रेन
उज्जैन। सिंहस्थ 2016 से पहले फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन पर गेज परितर्वन की अब कोई संभावना नहीं है। रेलवे ने मेला प्रशासन को यह बात स्पष्ट करते हुए कहा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर लक्ष्मीनगर (इंदौर) से विक्रमनगर (उज्जैन) तक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सिंहस्थ के दौरान ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री उज्जैन आएंगे। इंदौर से भी कई यात्री आएंगे।
हाल ही में सिंहस्थ की तैयारियों के तहत संभागायुक्त डॉ. रवींद्र पस्तोर ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उज्जैन से फतेहाबाद तक मीटरगेज का ब्रॉडगेज में परिवर्तन सिंहस्थ से पहले तो संभव नहीं है। प्रशासन और सांसद चिंतामणि मालवीय ने मीटरगेज का ब्रॉडगेज में बदलने की जरूरत बताई थी। संभागायुक्त ने रेलवे अधिकारियों को यह कार्ययोजना भी तैयार करने को कहा कि किस रूट से कितनी ट्रेनें आती हैं।
अतिरिक्त ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि उज्जैन-नागदा व उज्जैन-भोपाल डबल ट्रैक है। इन पर क्रमश: 24 व 19 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना है। उज्जैन-इंदौर सिंगल ट्रैक होने से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है। सिंहस्थ में यात्रियों की सुविधा के लिए 81 अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाने की योजना है। रेलवे के कंट्रोल रूम में प्रशासनिक अधिकारियों को भी तैनात करने पर सहमति बनी।
अंडरपास भी नहीं बनेंगे
सिंहस्थ के मद्देनजर गदापुलिया और जयसिंहपुरा पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव था। गदापुलिया का अंडरपास पहले ही रेलवे द्वारा खारिज कर दिया गया है। जयसिंहपुरा में संभावना टटोली गई थी। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने बताया दोनों ही अंडरपास सिंहस्थ से पहले बनाना संभव नहीं है। जयसिंहपुरा अंडरपास के लिए जो एस्टीमेट बनाया गया है, वह अधिक राशि का है। डीआरएम रतलाम ने इसका परीक्षण करने के लिए कहा है