सिंहस्थ के लिए उज्जैन के आसपास के कस्बों को भी सड़क से जोड़ेंगे
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 2 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को सभाएं लीं और रोड शो किया। महिदपुर में बोले सिंहस्थ की तैयारियों के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। इससे उज्जैन के साथ आसपास के शहरों और कस्बो की सडको को जोड़ने का भी काम होगा।नागदा में कहा जो लोग सालों से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं, उन्हें पट्टे देकर मालिक बनाया जाएगा। यही नहीं शहरी गरीबों के लिए प्रदेश में पांच लाख मकान बनाकर देने की योजना के तहत वे गरीबों को आशियाना भी देंगे। ग्रेसिम उद्योग द्वारा समझौते में की जा रही देरी पर बैठकर बात की जाएगी। इसका समाधान मजदूरों के पक्ष में निकाला जाएगा। सभा को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत आदि ने भी संबोधित किया।महिदपुर में कहा दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत इस क्षेत्र में खुलने वाले उद्योगों में जिले के बच्चों को 50 प्रतिशत रोजगार दिलाया जाएगा। जावरा में कहा कि भाजपा सर्वधर्म पर विश्वास करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से हिन्दुस्तान की साख विश्व में बढ़ रही है।