साल के अंत में शिक्षकों को पदोन्नाति की सौगात
रतलाम। जिले में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षकों को साल के अंत में पदोन्नति की सौगात मिलने वाली है। शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीन ऐसे पात्र शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को काउंसलिंग की जाएगी। इधर आदिम जाति कल्याण विभाग ने पात्रता सूची भी जारी की है। ऐसे में साल का अंत से लेकर नए साल के पहले माह में शिक्षकों के लिए पदोन्नाति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।बता दें कि कई दिनों से पदोन्नाति को लेकरमामला लंबित है। इसे लेकर मप्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद अब विभागों द्वारा यह प्रक्रिया शुरू की है। शिक्षा विभाग के अधीन कुल 59 शिक्षकों की काउंसलिंग माणक चौक स्कूल में होगी। इसमें शिक्षकों को पदोन्नाति के बाद स्कूल का निर्धारण किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक काउंसलिंग के बाद सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आदेश जारी किए जाएंगे। उच्च श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नाति के बाद अब निम्न श्रेणी शिक्षकों के पदोन्नाति के रास्ते भी साफ हो जाएंगे। पद खाली होने सेनई संविदा भर्ती भी आगामी दिनों में हो सकेगी।14 पदों की पात्रता सूची जारीइधर, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा भी उच्च श्रेणी शिक्षकों से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नाति का मामला प्रक्रियाधीन है। विभाग के अधिकारी के मुताबिक पात्रता वाले 14 शिक्षकों की सूची जारी कीगई है। जल्दी ही काउंसलिंग सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मामले में मप्र शिक्षक संघ के सचिव सर्वेश माथुर ने बताया कि दोनों विभागों में लंबित पदोन्नाति प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर व विभागों में ज्ञापन दिए गए थे।शिक्षा विभाग की 59 पदों के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक की पदोन्नाति प्रक्रिया शुरू की है। बुधवार को माणक चौक स्कूल मेंकाउंसलिंग होगी। इसके बाद लिस्ट जारी की जाएगी।