सात को फिर वाराणसी जाएंगे आमिर खान
‘मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों का प्रमोशन अनोखे अंदाज में करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के दौरान वे देश के सात शहरों में भेष बदल कर घूमे थे। वाराणसी उनके सफर का पहला पड़ाव रहा था। थ्री इडियट्स में आमिर के किरदार रैंचो को उसके दोस्त ढूंढ़ते हैं। इसी तर्ज पर आमिर ने प्रशंसकों से उन्हें ढूंढूने को कहा था। वाराणसी में वह रिक्शे से शहर की गलियों और मुहल्लों में भटकते रहे। उनका इरादा अपनी अम्मी के जन्म स्थान को ढूंढऩा था। जिसमें वह कामयाब भी रहे थे। उस वक्त वह तीन दिन तक रामलखन नामक एक रिक्शे वाले के रिक्शे पर एक बूढ़े आदमी के भेष में घूमे थे। रामलखन को तीसरे दिन पता चला था कि उनके रिक्शे पर आमिर थे।बाद में आमिर रामलखन के बेटे की शादी में भी शरीक हुए थे। अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पीके के प्रमोशन के लिए भी आमिर वाराणसी जाएंगे। इस यात्रा के लिए वह खासे उत्साहित हैं। सात दिसंबर को वह निर्देशक राजू हीरानी के साथ वाराणसी जाएंगे। हालांकि वहां पर किन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे यह जानकारी नहीं दी गई है।




