सांसद पुत्र को मौज-मस्ती पड़ी भारी, कॉलगर्ल ने लूटे डेढ़ लाख
मुंबई। उत्तर प्रदेश के एक सांसद के बेटे से कॉलगर्ल और उसके ड्राइवर ने सांताक्रूज इलाके में डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीनियर इंस्पेक्टर एम वावहाले ने बताया कि सांसद पुत्र ने सोमवार को वकोला पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि यह घटना 16 अगस्त को हुई थी। उन्होंने एक एजेंट के जरिये कॉलगर्ल की बुकिंग कराई थी।
यह कॉलगर्ल अपने ड्राइवर के साथ उनसे मिलने पहुंची। मुलाकात के कुछ समय बाद ही उसने चाकू निकालकर धमकी दी और कैश की मांग की। जिसके बाद सांसद पुत्र ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए, जिसे लेकर दोनों फरार हो गए।