सरकार गठन के लिए पीडीपी, नेकां से बातचीत जारी
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस से भाजपा की बातचीत जारी है, हालांकि अभी तक इसका कोई परिणाम नहीं निकला है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।शुक्रवार को शाह ने पत्रकारों को बताया कि दोनों पार्टियों से बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक कोई उपयोगी परिणाम सामने नहीं आया है। हम जम्मू-कश्मीर में सरकार गठित करना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने सूबे में सरकार गठन के लिए 19 जनवरी तक की समयसीमा तय की है। जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन 87 सदस्यीय विधानसभा में उसकी सीटें बहुमत से काफी कम हैं। भाजपा 25 सदस्यों के साथ सूबे की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
जम्मू में पार्टी के शानदार लेकिन कश्मीर घाटी में कमजोर प्रदर्शन के सवाल पर शाह ने कहा कि पार्टी को प्रदेश में 25 सीटें मिली हैं जो एक अच्छी खासी संख्या है। यह बहुत अच्छा होता कि भाजपा सूबे में वे सभी सीटें जीत जाती जिन पर उसने चुनाव लड़ा।