कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश इंदौर आए।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश इंदौर आए।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा
  • बेराजगारी, अर्थव्यवस्था, एनआरसी और किसानों की हालत पर मोदी सरकार को जवाब देने को कहा

इंदौर. इस समय देश सरकारी अराजकता के चंगुल में फंसा हुआ है और जो बुद्धि के विंध्याचल तीन लोग हैं। वे खुद को सर्वज्ञानी मान रहे हैं। उसी के चलते देश का सर्वनाश हो रहा है। जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने शब्द अपनाें का अर्थ खो दिया हो तो फिर देश में सरकार का इकबाल कहां रह गया है। सरकार ने आज देश को सेल पर लगा दिया है। यह बात इंदौर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने मीडिया से कही।

उन्होंने कहा कि संसद में जो चीजें बोली जा रही हैं, उसको प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि नहीं, इस पर तो कोई बात ही नहीं हुई। मैं एक ही बात कहना चाहता हूं कि राष्ट्रपति के भाषण को कैबिनेट अप्रूव करता है। कैबिनेट के अप्रूव भाषण में एनआरसी का मसला साफतौर पर है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई तो इस पर अगर अमेरिका होता तो पक्का महाभियोग चल गया होता।

उन्होंने कहा कि आज देश की हालत खराब है, पूरे देश को सरकार ने सेल पर लगा दिया है। बीएसएन बेच रहे हैं, एमटीएनलए बेच रहे हैं। बीपीसीसीए, हवाई अड्डा, रेलगाड़ी सबकुछ बेच रहे हैं। कौन सी चीज है जो ये नहीं बेच रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था कहां जा रही है, देश में बेराेजगारी की आज क्या हालत हैं, ऐसे में नौजवानों का क्या होगा।