सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र, शिक्षा मंत्री से की शिक्षकों की मांग
भोपाल। उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान के छात्र बड़ी संख्या में आज सड़कों पर नजर आए। उन्होंने एकजुट होकर आज उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कक्षाओं के नियमित लगने की मांग की। छात्रों का कहना है कि कक्षाएं ना होने की वजह से उनके सपने शून्य नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते एक माह से कक्षाएं नहीं होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई ठीक से शुरू भी नहीं हो सकी है। छात्रों ने ज्ञापन में बताया है कि यहां के प्राध्यापकों का स्थानातंरण अन्य कॉलेजों में कर दिया गया है। यहां एक संकाय में एक से दो शिक्षक ही बचे है, जिससे नाममात्र की ही क्लास यहां हो पा रही हैं।
इससे छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई है। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द कोई व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।फिलहाल एक्सीलेंस कॉलेज के करीब सात सौ छात्र हड़ताल पर बैठे हैं। टीचर्स नहीं होने से स्टूडेंट्स परेशान हैं और समस्या के निवारण की मांग कर रहे हैं।