सचिन के पास भी नहीं था सकलैन के ‘तीसरा’ का जवाब
ह्यूस्टन। ‘दूसरा’ के जनक पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक की एक विशेष गेंद का क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज में सचिन तेंडुलकर के पास भी कोई जवाब नहीं था। सकलैन ने अपने ‘तीसरा’ पर सचिन तेंडुलकर को बोल्ड किया।
इस ट्वेंटी-20 मैच में सकलैन ने लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उन्होंने तीन ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी की खासियत यह रही कि उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। सचिन इस गेंद के टर्न और स्पीड से चकमा खाकर बोल्ड हुए। सकलैन ने इसके अलावा मैच में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का विकेट भी लिया। वॉर्न्स वॉरियर्स ने यह मैच 57 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘दूसरा’ गेंद की शुरुआत कर सकलैन ने क्रांति ला दी थी। उन्होंने इसके बाद ‘तीसरा’ का प्रयोग करना शुरू किया था, लेकिन संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण उन पर लगे प्रतिबंध के चलते वे इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाए थे।
क्या है तीसरा : सकलैन की इस गेंद को देखकर लगता है कि यह ज्यादा टर्न होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है। यह गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर आती है। इसे बैक स्पिन गेंद की तरह मान सकते हैं।