रियाद। सऊदी अरब की एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुई गोलीबारी में 7 की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। हमला पूर्वी शहर मेहसिन की इमाम रेजा मस्जिद में हुआ। दो आत्मघाती हमलावरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया तो दूसरे ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
सरकारी टीवी चैनल ने घटना का ब्यौरा देते हुए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि मस्जिद शिया समुदाय के लोगों की थी। एक लिखित बयान में मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जुमे की नमाज के दौरान दो बम हमलावरों को महासेन के अल-रीदा मस्जिद में घुसने से रोक लिया।
बयान में कहा गया है कि जब सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने के लिए पास पहुंचे तो उनमें से एक ने खुद को मस्जिद के दरवाजे पर बम से उड़ा लिया जबकि दूसरे के साथ मुठभेड़ में गोलीबारी हुई। बयान में कहा गया है कि वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से आत्मघाती बम मिला है।