संकल्प हुआ पूरा, 15 साल बाद सरकार ने खुद पहनाए कार्यकर्ता को जूते
मध्यप्रदेश में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन जाती तब तक वह नंगे पैर घूमेंगे। 40 वर्षीय कार्यकर्ता ने 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में जूते पहने।
सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “आज निवास पर राजगढ़ के कार्यकर्ता श्री दुर्गा लाल किरार से मिलकर उन्हें जूते पहनाए, उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक जूता नहीं पहनेंगे। ऐसे कार्यकर्ताओं को सलाम है जो पूरी निष्ठा से कांग्रेस के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।” इसकी फोटो भी ट्वीट के साथ सीएम ने शेयर की। उस दौरान वहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
आज निवास पर राजगढ़ के कार्यकर्ता श्री दुर्गा लाल किरार से मिलकर उन्हें जूते पहनाएं,
उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नही बनेगी तब तक जूता नहीं पहनेंगे ।
ऐसे कार्यकर्ताओं को सलाम है जो पूरी निष्ठा से कांग्रेस के लिए दिन रात मेहनत करते है ।