श्रीलंका ने पाकिस्तान को 165 रनों पर समेटा
श्रीलंका ने अपने तीनों तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी से पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बुधवार को 165 रन पर ढेर कर दिया। नुवान प्रदीप (65 रन देकर तीन विकेट), शमिंडा इरंगा (25 रन देकर दो विकेट) और सुरंगा लखमल (45 रन देकर दो विकेट) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले पाकिस्तान के शीर्ष और मध्यक्रमको झकझोरा जबकि बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ (26 रन देकर तीन विकेट) ने पुछल्लों को समेटने में देर नहीं लगाई।
पाकिस्तान की तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर (73) ही टिककर खेल पाए। श्रीलंका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 57 रन बनाए हैं और वह अब पाकिस्तान से 108 रन पीछे है। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवाया है जिन्हें जुनैद खान ने पगबाधा आउट किया। स्टंप उखड़ने के समय कौशल सिल्वा (नाबाद 12) और अनुभवी कुमार संगकारा (नाबाद 12) क्रीज पर थे। इससे पहले श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को चरमराने में देर नहीं लगाई। इरंगा ने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले यूनिस (13) और मिस्बाह (1) को पवेलियन भेजा जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 107 रन से चार विकेट पर 109 रन हो गया। इसके बाद भी विकेट गिरने का क्रम नहीं रुका और चाय के विश्राम के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम आउट हो गई।