मुंबई : माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निबटान के मद्देनजर कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक घटाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में 36 अंक कमजोर हो गया।बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में कल 195.33 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 36.69 अंक अथवा 0.13 फीसद और कमजोर होकर 27,469.77 अंक पर आ गया। ढांचागत क्षेत्र, तेल एवं गैस, धातु, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी।इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 6.95 अंक अथवा 0.08 फीसद घटकर 8,260.05 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निबटान के मद्देनजर कारोबारियों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों में मुनाफावसूली किये जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई।