नई दिल्लीः सरकार के आर्थिक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीने(अप्रैल से नवंबर) में म्युचुअल फंड स्कीमों में निवेश में 15.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 1.3 लाख करोड रुपए पर आ गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1.5 लाख करोड रुपए रहा था।
 पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोड (सेबी) के आंकडों के अनुसार इस दौरान 1.3 लाख करोड रुपए का निवेश विशेषकर इक्विटी और मुद्रा बाजार श्रेणी में किया गया है। हालांकि इस वर्ष नवंबर के अंत तक म्युचुअल फंड परिसंपत्ति इस वर्ष मार्च तक के 7 लाख करोड रुपए के मुकाबले बढ़कर 11 लाख करोड रुपए पर पहुंच गई है।