उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी में ...
हर बार सावन के महीने में मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। प्रजा को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल फूलों से लदी पालकी में सवार होकर लाव-लश्कर के साथ भ्रमण पर निकलते हैं। इस साल संक्रमण का खतरा देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरती जाएगी।

इस साल भी श्रावण माह में  बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। हालांकि सवारी का रूट संक्षिप्त होगा। इसमें श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाएंगे। उज्जैन के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि श्रद्धालओं के लिए सवारी दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था होगी। उन्होंने शिवभक्तों से इसमें सहयोग मांगा है