आईपीएल 7 का फाइनल फिर से वानखेड़े स्टेडियम में शिफ्ट करने के चक्कर में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आईपीएल गवर्निग काउंसिल की ओर से रखी गई तमाम शर्ते मान ली हैं। इन शर्तो में वह शर्त भी शामिल है जिसमें आईपीएल चेयरमैन रंजीब बिसवल ने सुपरस्टार शाहरूख खान पर से वानखेड़े में एंट्री का टेम्प्रेरी बैन हटाने की मांग की थी।

एमसीए के उपाध्यक्ष रवि सावंत ने कहा, “हमें आईपीएल चेयरमैन रंजीब बिसवल का पत्र मिला था जिसमें 14 शर्ते रखी गई थीं। हमने सभी शर्तो को मानने का निर्णय लिया है क्योंकि प्रेसिडेंड शरद पवार चाहते हैं कि आईपीएल 7 का फाइनल वानखेड़े में ही खेला जाए। हमें उम्मीद है कि हमारे निर्णय से गवर्निग काउंसिल का मन बदल जाएगा और वे फाइनल को फिर से मुंबई शिफ्ट कर देंगे।”

सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का नाम लिए बिना सावंत ने कहा कि इन खिलाडियों को एमसीए का समर्थन करना चाहिए। सावंत ने कहा, “यहां कुछ मुंबई के खिलाड़ी भी हैं जो इस वक्त आईपीएल गवर्निग काउंसिल के सदस्य हैं, उन्हें एमसीए का समर्थन करना चाहिए।”