शहर में बढ़ रही अपराध की घटनाएं, 7 दिन में घटी 3 बड़ी घटनाएं
किशनगंज। जिले में अपराधियों के हौशलें इन दिनों बुलंद होते जा रहे हैं या फिर पुलिस सुस्त पड़ गई है। अपराध की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। बीते एक सप्ताह के भीतर अपराधियों ने यहां हत्या सहित तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें भले ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया, लेकिन इससे क्षेत्र में रह रहे लोगों के अंदर दहशत जरूर कायम हो गई है।आपको बता दें कि बीते 13 नवंबर को बेखौफ अपराधियों ने शराब व्यवसायी शंभू नायक की गोली मार हत्या कर दी थी। जिस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन शिवमंदिर चौक के पास हुई गोलीबारी से आम लोगों में असुरक्षा का भाव है। इस घटना के दूसरे ही दिन बारसोई के पास दिन दहाड़े इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी रौनक सिंह को लूट की नियत से अपराधियों ने गोली मार दी गई। जिसमें पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी है।जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराधी बंगाल के अपराधी गिरोहों के साथ मिलकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे आम जनमानस परेशान है और दहशत में जीने को मजबूर है। पुलिस अधीक्षक से लोगों ने बलरामपुर-बारसोई क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ाने की मांग की है।