शहडोल जिले में वन विभाग के एसडीओ को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
शहडोल। जयसिंहनगर के वन विभाग में पदस्थ एसडीओ श्रीकांत शर्मा को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर निवासी जगन्नाथ तिवारी के ट्रैक्टर वन विभाग ने लकड़ी लदी होने के कारण करीब 3-4 माह पहले जब्त किया था, जिसे छोड़ने के बदले एसडीओ श्रीकांत शर्मा श्री तिवारी ने 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से कर दी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने एसडीओ शर्मा को उसके क्वार्टर में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।