नई दिल्ली: युवाओं को आतंकी गतिविधियों से दूर रखने के लिए सरकार ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं। संस्थानों से इस विषय पर छात्रों के लिए चर्चा, बहस व प्रतिज्ञा आदि का आयोजन तथा फिल्म के प्रदर्शन के लिए कहा गया है।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे लेकर देश भर के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं। साथ ही गृह मंत्रालय के उस पत्र का हवाला भी दिया है, जिसमें आतंकवाद के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है।