Hindu Mahasabha activists arrested in Gujarat's Surat for observing Nathuram Godse birth anniversary
नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
सूरत (गुजरात). पुलिस ने नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने के मामले में सोमवार को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया। उधर, कांग्रेस ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस सब इंस्पेक्टर एमपी सोलंकी ने बताया कि लिंबायत इलाके के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने 19 मई को गोडसे के 109वें जन्मदिन पर शाम 7 बजे 109 दीए जलाकर लड्‌डू बांटे और वीडियो भी बनाए। पुलिस ने शिकायत के बाद हेमंत सोनार, मनीष कलाल, वाला मेर, हिरेन मशरू, विरल मालवी और योगेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

हिरेन मशरू ने कहा- नाथूराम गोडसे हमारे गुरु
हिरेन मशरू ने कहा, “नाथूराम गोडसे हमारे गुरु हैं। उनका जन्मदिन मनाना हमारा संवैधानिक अधिकार है। मैं देश के बंटवारे के लिए गांधीजी को दोषी मानता हूं।” उधर, पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं, उन्हें देश में पूरी तरह मान-सम्मान मिलना चाहिए। उनके हत्यारे काे सम्मान देकर लोगों की भावनाओं को भड़काने और माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।