विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलकर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
विराट ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट ने दूसरे टी20 मैच के दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने 2200 रन पूरे कर लिया। उन्होंने सिर्फ 67वें मैच में ये उपलब्धि हासिल कर ली। विराट क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे कम पारियों में 2200 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि विराट दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 2200 रन का आंकड़ा छूआ है। उनसे पहले रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल व शोएब मलिक ये कमाल कर चुके हैं। रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 2331 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ये रन बनाने के लिए 94 मैच खेले हैं। मार्टिन गप्टिल ने 76 मैच में 2272 रन बनाए हैं। शोएब मलिक ने 111 मैचों में 2263 रन बनाए हैं। इस मैच के बाद विराट के नाम 67 मैचों में 2263 रन हो गए हैं। उन्होंने अब मलिक की बराबरी कर ली है।