मुंबई। महाराष्ट्र सीआईडी ने आज भ्रष्टाचार के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक रमेश कदम को पुणे से गिरफ्तार किया है। सीआईडी उनसे पूछताछ भी कर सकती है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मातंग समाज के आर्थिक विकास के लिए गठित अन्नाभाऊ साठे आर्थिक विकास महामंडल में शामिल रमेश पर करप्शन का आरोप लगाया था। रमेश 2010 से 2014 तक महामंडल के अध्यक्ष थे।

इस दौरान 526 करोड़ रुपये का यह कथित घोटाला जिला सहकारी बैंकों व राष्ट्रीकृत बैंकों से लिए गए ऋण के वितरण में हुई धोखाधड़ी से जुड़ा है। यह ऋण जरूरतमंद व पिछड़े वर्ग के लिए था। रमेश सोलापुर जिले के मोहोल सीट से विधायक हैं।