मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही, हालांकि ट्रेडिंग की शुरुआत अच्छी-खासी बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 25,500 से नीचे बंद हुआ, लेकिन निफ्टी 7,700 से ऊपर रहा।

बाजार की गिरावट इसलिए ज्यादा मायने रखती है क्योंकि सरकार ने मंगलवार को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) पर पिछली तारीख से न्यूनतम वैकल्पिक टैक्स (मैट) न लगाने की घोषणा की थी। इस वजह से ज्यादातर विश्लेषकों को उम्मीद थी कि शेयर बाजार का रुझान सुधरेगा।

सेंसेक्स 242.88 अंक यानी 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 25,453.56 पर बंद हुआ। निफ्टी 68.85 अंक या 0.88 फीसदी गिरकर 7,717 के स्तर पर रहा। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 25,939.37 के स्तर तक गया और निफ्टी ने 7,862.5 तक दस्तक दी।

बीएसई के पावर, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, तेल-गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और फार्मा इंडेक्स में 2.4-0.9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 1.7 फीसदी गिरा। लेकिन, आईटी, टेक्नोलॉजी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स 1.25-0.3 फीसदी बढ़त पर रहे।

बीएचईएल, पीएनबी, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा 5.2-3.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, आइडिया सेल्यूलर, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ल्यूपिन जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 4.6-1.1 फीसदी बढ़त पर बंद हुई।