विक्रम विश्वविद्यालय में एमफिल-पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आज
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय में रविवार को एमफिल – पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को ही रिजल्ट जारी करने का भी दावा किया है। पीएचडी में प्रवेश परीक्षा के लिए 508 आैर एमफिल में 40 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक एमफिल के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। आवेदकों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। विश्वविद्यालय अध्ययनशाला परिसर स्थित सुमन मानविकी भवन में कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र रहेगा। विज्ञान एवं जीव विज्ञान संकाय व अन्य शेष संकाय के लिए भौतिकी अध्ययनशाला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया परीक्षा के तत्काल बाद ही मूल्यांकन का काम शुरू करवा दिया जाएगा। रविवार शाम तक ही प्रवेश परीक्षा के सभी पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। एमफिल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की रुचि कम है। एमफिल में फिजिक्स में एक एवं केमेस्ट्री व अर्थशास्त्र में 2-2 ने ही आवेदन किए हैं।