नई दिल्ली। आम लोगों की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 3.38 रूपये जबकि डीजल के दाम में 2.67 रूपये का इजाफा किया गया है।

बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। ऐसा माना जा रहा है कि तेल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से ढुलाई महंगी हो जाएगी जिसका सीधा असर आम लोगों की रसोई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों के दामों पर पड़ेगा।

गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपिनयों की तरफ से महीने में दो बार समीक्षा की जाती है और कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर इसे कम करने या फिर बढ़ाने का फैसला पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से किया जाता है। पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से यह समीक्षा हर महीने के मध्य और आखिर में की जाती है।