लॉन्च हुआ टचलेस Moto X, आपकी आवाज पर करेगा काम..
मोटोरोला ने अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन Moto X को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. फोन को बुधवार से ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए जारी कर दिया गया है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने अभी फोन के सिंगल सिम और 16 जीबी वर्जन को ही लॉन्च किया है, वहीं वेबसाइट फोन के साथ कई तरह के लॉन्च डे ऑफर भी लेकर आई है.
वेबसाइट ने Moto X की चाहत रखने वाले खरीददारों के लिए लॉन्च डे ऑफर के तहत छह महीने की EMI स्कीम लेकर आई है. यदि कोई इस ऑफर के तहत फोन खरीदता है तो उसे 1,000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा. इतना ही नहीं, फोन की खरीद के बाद फोन के कवर्स की कीमत में 70 फीसदी की छूट दी जाएगी. फोन पर 30 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी है. काले रंग के अलावा फोन के लाल और दूसरे कलर वेरिएंट की कीमत 25 हजार 999 रुपये रखी गई है.
फोन में नहीं है Moto Maker
कंपनी ने Moto X का जो वर्जन भारत में लॉन्च किया है, उसमें Moto Maker टूल नहीं है. यह टूल यूजर को फोन को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है.
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर फोन के फीचर्स की जानकारी देते हुए लिखा है इस फोन में वॉइस कंट्रोल सुविधा है जो यूजर की आवाज को कमांड के तौर पर इस्तेमाल करती है. इस फीचर से गूगल नॉउ को भी एक्सेस किया जा सकता है. इस सुविधा के साथ यूजर फोन को बिना छुए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें क्रिस्टल टॉक टेक्नोलॉजी है जो भीड़ और शोरगुल वाली जगह पर भी यूजर की आवाज को पहचान सकती है.
क्या कुछ खास है फोन के 16 GB वर्जन में
– 10 मेगापिक्सल का क्विक कैप्चर प्राइमरी कैमरा
– 1.7 GHz Dual Core सीपीयू
– वाटर प्रूफ कोटिंग
– गूगल ड्राइव पर दो साल तक 50 GB डेटा मुफ्त स्टोर करने की क्षमता
– वॉइस रिकॉगनाइजेशन
– वायरलेस डिस्प्ले
– एनएफसी सपोर्ट
– टचलेस कंट्रोल
– एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
– 4.7 इंच AMO LED टचस्क्रीन