खबर है कि अतुल अग्‍नि‍होत्री की नई फिल्म ‘ओ तेरी’ राष्ट्रमंडल खेल घोटाले से प्रेरित है. अतुल फिल्म के निर्माता हैं और सलमान खान इसे प्रेजेंट कर रहे हैं.

फिल्म की कहानी दो पत्रकारों प्रांतभ प्रताप और आनंद इश्वर्मन देवदत्त सुब्रमण्यम के इर्दगिर्द घूमती है जो रोजमर्रा की सामान्य खबरों से जूझते हैं . लेकिन फिर उनके करियर में नया मोड़ आता है. सूत्रों के अनुसार फिल्म में अनुपम खेर का किरदार राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी पर आधारित है.

कलमाड़ी पर 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप है. इस सिलसिले में पूछने पर निर्देशक उमेश बिष्ट ने कहा कि फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है लेकिन अभी मैं उनके बारे में कुछ नहीं बताना चाहूंगा.