पटना : राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया है। लालू यादव ने अब ट्वीट कर एक विवादित बयान दिया और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला है।

लालू ने ट्वीट के जरिये, इशारों में पीएम मोदी को गांधी जी का हत्यारा बताया है। उन्‍होंने ट्वीट में कहा कि महात्‍मा गांधी हम शर्मिंदा हैं, बापू हम शर्मिंदा हैं, आपका कातिल आज भी जिंदा है। लालू ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर गांधी की हत्या के बारे में तीन सवाल पूछे और खुद ही जवाब भी दिया। इस ट्वीट के जरिए लालू ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी को गांधी की हत्या से जोड़ा। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा कि, बापू के हत्यारे गोडसे को कौन पूजता है? इसके जवाब में लिखा, आरएसएस। फिर पूछा, आरएसएस को कौन पूजता है? फिर लिखा, भाजपा। तीसरे सवाल में लिखा, भाजपा को कौन चला रहा है? लिखा, मोदी। अंत में लिखा, तो हत्यारा कौन हुआ? इसका जवाब भी खुद लालू ने ही दिया।

लालू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी वार करते हुए कहा है कि शाह बिहार में आग लगाना चाहते हैं। लालू ने बिहार चुनाव में जुबानी जंग जारी रखते हुए गुरुवार को अमित शाह को नरभक्षी कह डाला।

इससे पहले, कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से अप्रभावित दिख रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बीते दिनों कहा था कि वह ‘फांसी पर चढ़ने’ को तैयार हैं लेकिन वह भाजपा एवं आरएसएस को पिछड़ों एवं दलितों के आरक्षण को समाप्त नहीं करने देंगे। इसके साथ ही लालू ने साफ कर दिया कि बिहार चुनावों के लिए उनके एजेंडा में मंडल राजनीति सबसे ऊपर है। प्रसाद ने कहा कि मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं लेकिन भाजपा एवं आरएसएस को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा। लंबे समय से पिछड़े वर्गों का मसीहा माने जाने वाले लालू ने बिहार के इस चुनाव को जंगलराज दो और मंडलराज दो के बीच का मुकाबला बताया। उनकी कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर बीते दिनों उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

Q- बापू के हत्यारे गोडसे को कौन पूजता है? A- RSS Q- आरएसएस को कौन पूजता है? A- BJP Q-बीजेपी को कौन चला रहा है? A- मोदी तो हत्यारा कौन हुआ?