लालू के बिगड़े बोल, मोदी को याद दिलाएंगे छठी का दूध
पटना। बिहार में अंतिम चरण मतदान में अब केवल दो दिन शेष हैं, लेकिन नेताओं की जुबानी जंग पर कोई लगाम नहीं है। आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छठी का दूध याद दिला देंगे तो लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने पलटवार किया कि अब लालू नौटंकी बंद कर दें। केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी कहा कि कौन किसे छठी का दूध याद दिलाता है, यह तो वक्त बताएगा।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मतगणना में छह दिन शेष बचे हैं। लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के लिए भी यही छह दिन शेष हैं। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आज राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी आते हैं और अनाप-शनाप बोलकर चले जाते हैं। लेकिन, बिहार में उनकी कोई चाल कामयाब नहीं होन वाली है। लालू ने कहा कि मतगनना में पांच दिन शेष हैं, इन पांंच दिनों में वे (लालू) प्रधानमंत्री को छठी का दूध याद दिला देंगे।
लालू के बयान पर एनडीए नेता व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि आठ नवंबर को तो महागठबंधन का सफाया तय है, इसलिए अब लालू प्रसाद अपनी नौटंकी बंद कर दें। पासवान ने कहा कि लालू व नीतीश अपनी तुलना मोदी व अमित शाह से नहीं करें।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने भी कहा कि मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि कौन किसे छठी का दूध याद दिलाता है।




