कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तीन दिन के दौरे पर अमेठी पहुंच रहे हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी उन किसानों से मिलेंगे जिनकी फसलें बेमौसम बारिश से तबाह हो गईं थीं। राहुल लखनऊ से सड़क के रास्ते अमेठी के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी गईं थीं और उन्होंने वहां कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा था।
56 दिन की छुट्टी से लौटने के बाद राहुल पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं। यहां वह कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। हाल ही में राहुल ने पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी किसानों से मुलाकात की थी। अमेठी पहुंचकर वह गांवों का दौरा कर किसानों से मिलेंगे। मंगलवार को राहुल संग्रामपुर में कुछ योजनाओं को शिलान्यास करेंगे जबकि 20 मई को गौरीगंज में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें वह भाग लेंगे।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि राहुल गांधी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जाते हैं, तो न्यूज में आ जाते हैं, क्योंकि वह बहुत कम अमेठी जाते हैं। राहुल को इस बारे में सोचना चाहिए।