इलाहाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार सुबह देशी बम फटने से हड़कम्प मच गया। धमाके के वक्त वहां कोई यात्री नहीं था लेकिन पास ही खड़ा एक कुत्ता इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। लो इंटेंसिटी का यह धमाका सिविल लाइंस एंट्री प्वाइंट के पास साइकिल स्टैंड पर हुआ। खास बात यह है कि जिस वक्त धमाका हुआ उसके दस मिनट बाद वहां रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल निरीक्षण के लिए जाने वाले थे।मित्तल रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए फिलहाल इलाहबाद में ही हैं और धमाके के कुछ ही देर पहले वह गेस्ट हाउस पहुंचे थे। इसके पहले कोलकाता में भी एक लोकल ट्रेन में मंगलवार को ही धमाका हुआ।
धमाके के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिलहाल वहां जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह लो इंटेसिटी बम ही था। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक जहां धमाका हुआ वहां कई वाहन खड़े रहते हैं और यदि कोई वाहन इसकी चपेट में आता तो काफी नुकसान हो सकता था।