रियो ओलिंपिक से पहले भारत को दूसरा झटका, शॉटपुट प्लेयर भी डोप टेस्ट में फेल
नई दिल्ली.रेसलर नरसिंह यादव के बाद रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले एक और प्लेयर डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। मंगलवार को
को दो बैन दवाएं लेने का दोषी पाया गया। इंदरजीत का कहना है कि वे हमेशा सच बोलते हैं और पहले कई अधिकारियों पर निशाना साध चुके हैं, इसलिए ऐसा हुआ है।
को दो बैन दवाएं लेने का दोषी पाया गया। इंदरजीत का कहना है कि वे हमेशा सच बोलते हैं और पहले कई अधिकारियों पर निशाना साध चुके हैं, इसलिए ऐसा हुआ है।नाडा ने कहा बी सैम्पल टेस्ट करवाएं…
– इंदरजीत का टेस्ट 22 जून को किया गया था। इंदरजीत के मुताबिक, “मेरे खिलाफ साजिश की गई है।”
– नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) का कहना है कि यदि वे ‘बी’ सैम्पल टेस्ट करवाना चाहते हैं तो 7 दिन में करवाएं।
– यदि उनका ये सैम्पल भी पॉजिटिव पाया जाता है तो वे रियो में नहीं जा पाएंगे।
– साथ ही, उन पर करीब चार साल का बैन लग सकता है।
– इंदरजीत उन चुनिंदा एथलीट्स में शामिल हैं, जिन्होंने नेशनल कैम्प में ट्रेनिंग नहीं ली। वे खुद ही प्रैक्टिस करते हैं।
– पिछले साल वो एशियन चैम्पियनशिप, एशियन ग्रैंड पिक्स और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।




