राहुल से मुलाकात को लेकर महिला ने किया हंगामा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन है। वह मुंशीगंज के गेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान एक महिला ने राहुल से मुलाकात को लेकर हंगामा भी किया। बाद में कांग्रेसियों ने उसकी राहुल से मुलाकात कराई।
मंगलवार को राहुल सांसद निधि से तिलोई विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 200 बेड के हॉस्पिटल का लोकार्पण और एक स्कूल की शुरुआत करेंगे। दोपहर एक बजे संग्रामपुर के कसारा में यह कार्यक्रम होगा।
दोपहर करीब तीन बजे फसल बर्बाद होने पर आत्महत्या करने वाले किसानों के घरवालों से मिलेंगे। राहुल ने हाल में किसानों के मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक खूब उठाया है।




