रायपुर। प्रशासन की सख्ती के चलते गोदामों की दाल बाजार में आने से इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है। इसके साथ आयातीत दाल के बाजार में आने से जमाखोरों के होश उड़ गए हैं। इसके चलते ही मंगलवार को राहर दाल थोक मार्केट में 150-160 रुपए किलो तक पहुंच गई। चिल्लर में यह 175-180 रुपए किलो ही बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दालों की कीमतों में और गिरावट आएगी।

करीब बीस से पच्चीस दिनों बाद राहर दाल 150 रुपए किलो के स्तर पर पहुंची है। कारोबारियों का कहना है कि अब तो दालों की कीमतों में और गिरावट आएगी। कुछ ही दिनों में तंजानिया से आ रही यह दाल पूरे मार्केट में दिखने लगेगी। विदेशी दाल की दस्तक के साथ ही ग्राहकी कमजोर होने के चलते भी बाजार में असर दिखने लगा है। कारोबारियों का कहना है कि जब बाजार में शॉर्टेज का हौव्वा होता है तब ग्राहकी अच्छी रहती है। लेकिन अब तो बाजार में बिल्कुल ही विपरीत असर आ चुका है तथा ग्राहकी एकदम से सुस्त पड़ गई है। रिटेलरों के साथ ही होलसेलरों ने भी नया स्टॉक मंगाने से तौबा कर ली है तथा सस्ती दाल का इंतजार करने में लगे है।

शक्कर भी होने लगी सस्ती

त्योहारी सीजन होने के बाद भी डिमांड में कमी और उपरी मार्केट की सुस्ती के चलते शक्कर की कीमतों में गिरावट आने लगी है। मंगलवार को शक्कर स्थानीय मार्केट में 2760 रुपए प्रति क्विंटल रही। चिल्लर मार्केट में यह 32-33 रुपए किलो तक बिक रही है।