जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक मुद्दा बन चुके एकल पट्टा प्रकरण की मुख्य कड़ी पूर्व आईएएस अधिकारी जीएस संधू को खोजने के लिए राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और खुफिया एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

एसीबी को आशंका है कि संधु कनाडा जा सकते हैं। एक रीयल एस्टेट कंपनी को नियम विरुद्घ एकल पट्टा जारी करने के मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान एसीबी चार बार संधू को बुला चुकी है, लेकिन वह नहीं आए। इस बीच उन्होंने इस मामले की एफआईआर को निरस्त करने और खुद की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी। इन पर सुनवाई चल रही है।