राजस्थान रॉयल्स पर एक करोड़ का जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिकाना हक को लेकर उसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के साथ लंबे समय से चल रहा विवाद सुलझ गया है। बीसीसीआइ ने मामले को राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर कोर्ट के बाहर निपटा लिया। हालांकि बोर्ड ने इस फ्रेंचाइजी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसको राजस्थान रॉयल्स भरने के लिए तैयार है।
इसके बाद टीम अपना पूरा ध्यान आगामी आइपीएल-7 की तैयारियों पर लगाना चाहती है। कुछ ऐसा ही विवाद आइपीएल की एक और टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ चल रहा था, जिसको बीसीसीआइ ने 2012 में इसी तरह से कोर्ट के बाहर सुलझाया था और उस पर भी एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
2008 में आइपीएल टीमों की नीलामी के समय यूके की कंपनी इमर्जिंग मीडिया (आइपीएल) लिमिटेड ने 6.7 करोड़ डॉलर में 10 वर्ष के लिए राजस्थान की फ्रेंचाइजी को खरीदा था। लेकिन बाद में बीसीसीआइ को बिना किसी सूचना के इसने जयपुर आइपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड को कुछ शेयर बेच दिए थे। अप्रैल 2010 में बीसीसीआइ को इसके बारे में पता चलने पर यह मामला बांबे हाईकोर्ट गया था।