मंदसौर। मुस्लिम समाज के द्वारा मनाये जाने वाले त्यौहारो को लेकर अंजुमन कमेटी समय- समय पर बैठको का आयोजन करती है। इसी तारतम्य में कल रविवार को खानपुरा स्थित अंजुमन- ए- इस्लाम कमेटी के कार्यालय पर मंदसौर जिले की सभी मस्जिदो के सदर व इमाम की  बैठक अंजुमन व सीरत कमेटी के द्वारा आयोजित कयी गयी। इस बैठक में आगामी समय मे रमजान की तैयारियों व ईद उल फितर पर्व को धुमधाम से मनाने के विषय पर चर्चा की गयी। बैठक में मंदसौर जिला, प्रतापगढ जिला व उसके आसपास के क्षेत्रो की मस्जिदो के सदर व इमाम बड़ी संख्या में शामिल हुये। बैठक में तय किया किया कि रमजान के 29 व 30 रोजे पुरे होने पर मनायी जानी वाली ईद उल फितर के त्योहार को मनाने के लिये चांद दिखने का जो मसला कई बार खड़ा हो जाता है और एक ही अंचल में दो- दो ईद मनती है इस मामले में निराकरण के लिये हिलाल कमेटी का गठन किया जाये। इस कमेटी में चुने गये मेम्बर ही निर्णय करेगे की चांद दिखा या नही और ईद कब मनायी जाये। बैठक की अध्यक्षता भीलवाड़ा दाउल उलुम के मुफ्ति हजरत हिफजुल रहमान साहब ने की।
बैठक में यह भी तय किया गया कि संभवः दिनांक 18 या १९ जून को चांद दिखने पर रमजान शुरु होगा। रमजान महिने में चांद दिखने पर उसके अगले दिन ईद उल फितर मनायी जायेगी। ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की जायेगी। ईद उल  फितर के त्यौहार को परस्पर प्रेम व भाईचारे से किस प्रकार मनाया जाये इस पर भी विचार विमर्श हुआ।
बैठक में शहर काजी आसिफ उल्लाह साहब, अंजुमन कमेटी के सदर भूरे खां मेव, नायब सदर मोहम्मद खलिल खान, खजांची इकबाल शेख, सीरत कमेटी के सदर  मोहम्मद अकील भाई कुरेशी, पूर्व सदर व मध्यप्रदेश हज कमेटी के डायरेक्टर अनवर एहमद मंसुरी, प्रतापगढ अंजुमन सदर खानशेद लाला, प्रतापगढ शहर कांजी हाफीज जफर साहब, मेव जमात सदर असगर भाई सोनगरी,  अंजुमन कमेटी के पूर्व सेकेट्री  शेहजाद पटेल, बिलाल मस्जिद सदर हाजी हुसैन दिपलिया,  हाजी मम्मु खां मेव फतेहरगढ, हाजी इबाहिम बोतलंगज, मेहमूद भाई दिपलिया, अजीम बाबु घोंचा किटीयानी, मंसुरी समाज के नायब सदर अय्युब मंसुरी, मुस्लिम वेलपेहृयर सोसायटी के हाजी एमके कुरेशी, जिला हज कमेटी सदर हाजी साबिर भाई पानवाला, सेकेट्री सईद भाई खेडेवाले, पूर्व पार्षद शकील मियांजी, मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन बाबु चांद भाई, हाजी मुंशी खां सिंघल, यूनूस पटवारी, आबिद भाई मच्छीवाला, नईम रहमानी, इमरान अब्बासी, फारुख अगवान,  नाहर सैय्यद कमेटी सदर इमरान मेव, अंजुमन कमेटी मेम्बर अय्युब निलगर, साबिर निलगर, मुबारिक निलगर आदी मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन हज कमेटी के डायरेक्टर अनवर एहमद मंसुरी ने किया व आभार सीरत कमेटी सदर अकील भाई कुरेशी ने माना।