रतलाम-जावरा के बीच रेलिंग तोड़कर खदान में जा गिरी बस, 14 मरे
रतलाम . मध्य प्रदेश में रतलाम से जावरा जा रही पैसेंजर बस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, बस के ड्राइवर को सवारी बैठाने की जल्दी थी और इस कारण उसने बस की रफ्तार बढ़ा दी थी। 5 मिनट बाद ही जान देकर इसकी कीमत ड्राइवर समेत बस में बैठे पैसेंजर्स को चुकानी पड़ी। लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए चार बार पलटी बस…
बस सुबह 9.30 बजे रतलाम से जावरा के लिए रवाना हुई थी। 10 बजे नामली पहुंचकर 10.05 बजे रवाना हुई।
करीब दो किमी आगे जाने पर ही ऊंचे-नीचे फोरलेन पर बेकाबू होकर लोहे की रेलिंग तोड़कर चार-पांच पलटी खाते हुए खदान में भरे पानी में समा गई। बस में करीब 35 पैसेजर्स थे। राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से तुरंत राहत काम शुरू कर जख्मी पैसेंजर्स को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। शाम भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और गहराई में अन्य पैसेंजर्स की तलाश में जुट गई।
एसपी अविनाश शर्मा ने बताया हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। 13 जख्मी हैं। जबकि 3 सुरक्षित बच गए।