मुंबई। इस दिवाली पर अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। बिसात बिछ चुकी है, और दोनों तरफ के खिलाड़ी अपनी-अपनी चालें तय कर रहे हैं।

इस महामुकाबले का एक राउंड केआरके कंट्रोवर्सी के रूप में हो चुका है। ऐसा लगता है कि इस राउंड के बाद अजय देवगन ने ‘शिवाय’ के प्रमोशन की स्ट्रेटजी में बदलाव किया है। अजय की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘शिवाय’ एक्शन-थ्रिलर है, जबकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रोमांटिक ड्रामा है। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के अभी तक दो गाने इंटरनेट पर रिलीज हुए हैं, जिनमें से एक गाने बुलेया को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में रणबीर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री की हर तरफ चर्चा है।shi