यूपी में दो ट्रेनों की जबरदस्त टक्कर, अब तक 2 की मौत, 10 से ज्यादा घायल
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार देर रात कटनी पैसेंजर और वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी के बीच टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि ओबरा डैम के पास आधी रात को वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी ट्रेन ने कटनी-चोपन पैसेंजर को पीछे से टक्कर मार दी. दो यात्रियों की मौके पर ही मौत ही गई. 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीक के ओबरा तापीय परियोजना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक आधा दर्जन घायलों को यहां लाया जा चुका है. ज्यादातर को मामूली चोटें आई हैं. टक्कर के बाद कटनी पैसेंजर ट्रेन का आखिरी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. राहत कार्य जारी है. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण लोग सबसे पहले हादसे वाले स्थान की ओर दौड़े.




