यमन में मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमला, 28 की मौत
सना। यमन की राजधानी में बुधवार एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 अन्य घायल हो गए।
खबरों के अनुसार स्थानीय टीवी चैनल अल मसिरह ने हाऊती के प्रवक्ता के हवाले से खबर देते हुए बताया कि बुधवार को यहां बनी एक मस्जिद के बाहर दो धमाके हुए।
डॉक्टरों के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने शाम की नमाज के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया। वहीं दूसरा धमाका एक कार में हुआ जब लोग पहले धमाके में घायल हुए लोगों को मस्जिद से बाहर ला रहे थे।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। आईएस ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि एक व्यक्ति ने मस्जिद के अंदर को विस्फोट से उड़ा लिया