कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद परिसर में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी मोदी सरकार के यू-टर्न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन पर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ कई कांग्रेसी नेता भी धरने पर बैठे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का यू-टर्न नहीं चलेगा। सरकार ने 25 मुद्दों पर यू-टर्न लिया है।राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसदों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरप्पा मोइली समेत कांग्रेस के तमाम सांसद यह ‘यू-टर्न सरकार’ बुकलेट हाथ में लेकर मोदी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस सांसदों ‘यू टर्न सरकार नहीं चलेगी’ नारा भी लगा रहे हैं।गौर हो कि कांग्रेस ने सोमवार को ‘यू-टर्न सरकार’ नाम की एक बुकलेट जारी की है जिसमें बीजेपी सरकार के छह महीने के भीतर 22 यू-टर्न का जिक्र किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि तीन यू-टर्न बुकलेट के छपने और सोमवार के संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुआ। यह आरोप लगाया या कि इस तरह कुल मिलाकर ये सरकार 25 मुद्दों पर यू-टर्न ले चुकी है। बुकलेट जारी करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को कहा है कि बीजेपी सरकार अपने पुराने बयान और स्टैंड पर हर हफ्ते एक यू-टर्न लेती है।