आज तक से खास बातचीत में नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने कहा कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बनेगा. इसके अलावा हीरा बेन ने मोदी के संघर्ष भरे दिनों के बारे में भी खुलकर बात की.

मेरा बेटा बनेगा प्रधानमंत्री…
हीरा बेन ने कहा, ‘मोदी प्रधानमंत्री बनेगा. जब मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री भी नहीं बना था तभी मैंने कहा था कि वो प्रधानमंत्री बनेगा. अब ये होगा और आप लोग देखेंगे.’

मोदी की परवरिश पर बोलीं हीरा बेन…
‘मोदी ने जब घर छोड़ दिया था तो मैं दो साल तक बहुत परेशान थी. मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या करूं लेकिन मेरी अन्तरात्मा ने कहा था कि वो जरूर प्रधानमंत्री और राजा बनेगा. जब मोदी वापस आया तो वो किचन में घुस आता था और उसने खुद खाना बनाना सीखा. हम बहुत गरीब थे और मैं कपड़े धोया करती थी.’

मोदी की मां ने मगरमच्छ वाली घटना पर बताया, ‘मोदी वाडनगर में तालाब में नहाया करता था और अपने कपड़े खुद धोता था. एक दिन जब वो नहाकर निकला तो उसने देखा कि मगरमच्छ का बच्चा तालाब से बाहर निकल रहा है. उसने कपड़े में उसे लपेटा और घर लेकर आ गया. मोदी के पिता ने कहा कि वो जो भी लेकर आया है उसे वापस छोड़ आए. तो उसने (मोदी) कहा कि मैं ये मां को दिखाने के लिए लाया हूं. अपने पिता से डांट खाने के बाद मोदी मगरमच्छ के बच्चे को तालाब में वापस छोड़कर आया.’

मोदी की भाभी ने भी विश्वास जताया कि वो प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा, ‘मोदी अपनी मां से मिलने के लिए आते रहते हैं. मोदी ने चाय बेची है और कड़ा परिश्रम किया है. वो जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे.’