रधानमंत्री पद को समाजों में नहीं बांटना चाहिए। जो योग्य हो और देश चला सके, ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। यह बात गौरीशंकर शेजवार ने सोमवार को राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने गुना में यादव समाज की बैठक में क्या बोला, लेकिन यदि मैं मंच पर होता तो उन्हें टोक देता।

गौरतलब है कि मंत्री बाबूलाल गौर ने गुना में यादव समाज के कार्यक्रम में कहा था कि यादव समाज के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। शेजवार ने कहा कि गौर ने यह बात किस संदर्भ में कही है, मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। मुझे तो यह भी नहीं पता कि मोदी किस समाज के हैं। हो सकता है कि मोदी का यादव समाज से कोई संबंध हो, इसलिए गौर ने यादव समाज के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही हो। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मोदी को उम्मीदवार घोषिषत कर दिया है तो ऐसे में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर अब कोई संशय की स्थिति नहीं है। गौर के विचार व्यक्तिगत भी हो सकते हैं।